देश-विदेश

अगले 24 घंटों के दौरान... भारी बारिश की संभावना... आईएमडी ने जारी किया अपडेट

नई दिल्ली। मानसून के आने में थोड़ा विलंब जरुर हुआ, लेकिन बीते दिनों दस्तक के बाद से मानसून ने देश के अस्सी प्रतिशत हिस्से को कवर कर लिया है। जिसके के बाद देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है जो लोगों के लिए आफत बनी हुई है। कई राज्यों में भारी बारिश बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाएं भी ला रही है जिसके कारण जानमाल की हानि हो रही है और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग का ताजा अपडेट लोगों को परेशान करने वाला है। दरअसल, विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान करीब 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिन राज्यों में अलर्ट जारी है, उनमें नई दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र्, कोंकण-गोवा, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल शामिल हैं। इसके अलावा असम, तमिलनाडु और मिजोरम-सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

 

किसानों को राहत लेकिन लोग परेशान
लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों को राहत और लोगों को गर्मी से सुकून मिला है, वहीं जगह-जगह सड़कों पर पानी जमा होने से आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि मानसूनी बारिश का दौर 1 जुलाई तक चालू रहेगा और लोगों को वर्षा का सामना करना पड़ रहा है।  

----------