देश-विदेश

GOOD NEWS : राज्य सरकार ने बजट से पहले कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात... महंगाई भत्ता में फिर हुआ इजाफा

भोपाल। देश के आम बजट के बाद अब राज्यों के बजट की बारी है। कई राज्यों में चुनावी सरगर्मी नजर आ रही है, तो देश के तीन बड़े और महत्वपूर्ण राज्यों में चुनावी बजट की तैयारियां हो रही हैं। इनमें मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ शामिल है। चुनावी बजट से पहले मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत का इजाफा कर आदेश जारी कर दिया है। बढ़ती महंगाई के बीच डीए प्रस्ताव शिवराज सरकार को चुनाव में कितना फायदा पहुंचाएगा, इस पर फिलहाल चर्चा मुनासिब नहीं है, लेकिन कहीं ना कहीं इसका असर जरुर नजर आएगा। 


जारी आदेश के मुताबिक मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश के वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि 6वां वेतनमान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9% बढ़ाया गया है। इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से मिलेगा, जिसका भुगतान फरवरी में किया जाएगा। इससे पहले सरकार ने 7वां वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों के DA में इजाफा किया था और उन्हें 4 प्रतिशत अतिरिक्त डीए मिल रहा था। 

 


मध्यप्रदेश सरकार में कार्यरत और 6 वें वेतनमान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को अब तक 203 प्रतिशत डीए प्राप्त हो रहा था, जो अब बढ़कर 212 प्रतिशत हो जाएगा। इस इजाफे को लेकर राज्य के कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी की झलक नजर आ रही है। 

----------