डेस्क। तमिलनाडू में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। राज्य के करूर जिले से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक यहां चार स्कूली छात्राओं की मौत हो गई है। सभी छात्राएं सरकारी मिडिल स्कूल की थीं और प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए करूर आईं थी। इस दौरान बुधवार को मयानूर घूमने के लिए गईं, जहां एक छात्रा कावेरी नदी में उतर गई और डूबने लगी, जिसकी चीख सुनकर दूसरी छात्राएं दौड़ी, लेकिन चारों ही काल की गाल में समा गईं।
बताया जा रहा है कि सभी छात्राएं पुदुकोट्टई जिले की निवासी थीं। पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक पुदुकोट्टई जिले के विरालिमलाई में स्थित राजकीय मिडिल स्कूल की एक फुटबॉल टीम त्रिची में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गई थीं। मृतकों की शिनाख्त तमिलरसी, सोभिया, इनिया और लावण्या के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है। परिवारवालों को भी सूचित कर दिया गया है। जिसके बाद परिवार में मातम की स्थिति बनी हुई है।