दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा... मुख्यमंत्री ने किया स्वीकार... सुप्रीम कोर्ट ने नसीहत के साथ जमानत किया अस्वीकार
2023-02-28 07:15 PM
168
दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके साथ ही मंत्री सत्येन्द्र जैन का इस्तीफा भी सीएम केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है। केजरीवाल सरकार के दोनों ही मंत्री अब हिरासत में हैं।
सत्येन्द्र जैन जहां मई 2022 से जेल में सजा काट रहे हैं, तो डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया सीबीआई रिमांड पर हैं। बता दें कि जैन पर मनी लांड्रिंग का आरोप है, तो सिसोदिया शराब मामले को लेकर रिमांड पर लिए गए हैं। सत्येन्द्र जैन के जेल जाने से केजरीवाल सरकार को उतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा था, लेकिन अब सिसोदिया के बाद केजरीवाल सरकार के पास विकल्प को लेकर बड़ी दिक्कत हो गई है।
केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी में मनीष सिसोदिया ही सबसे बड़े नेता है। मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभाग थे। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि उनका काम कौन संभालेगा। केजरीवाल के एक और मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं। जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और जल संसाधन जैसे मंत्रालय थे, जिन्हें सिसोदिया को सौंप दिया गया था। सिसोदिया के पास शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त, आबकारी जैसे सबसे अहम विभाग थे।
सरकार की छवि पर गहरा असर
आम आदमी पार्टी हो, केजरीवाल सरकार हो, चाहे उनके समर्थक, भाजपा और केंद्र सरकार पर चाहे जितना भी आरोप मढ़ लें, लेकिन मामला कानून के दायरे का है और मामले का सीधा लेना—देना जांच एजेंसी का है। ऐसे में केजरीवाल सरकार की छवि पर दुष्प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है।