देश-विदेश

ब्राजील में बाढ़-बारिश से भारी तबाही.... 100 से अधिक मौत

डेस्क। ब्राजील के रियो ग्रेनेड डो सुल राज्य में पिछले एक हफ्ते से जबरदस्त बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ चुकी है। बाढ़ की वजह से अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 14 लाख लोग प्रभावित हैं। दो लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। ब्राजील के सिविल डिफेंस एजेंसी ने जानकारी दी कि बाढ़ और बारिश की वजह से 99,800 घर आंशिक या पूर्ण रूप से तबाह हो चुके हैं।

रियो ग्रेनेड डो सुल में 29 अप्रैल से भारी बारिश हो रही है। राज्य के 414 शहर बाढ़ की संकट में फंसे हैं। तकरीबन 130 लोग लापता हैं। बाढ़ से प्रभावित शहरों में फंसे लोगों के पास पीने के लिए पानी तक नहीं है। वहीं,कई जगहों पर टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं भी बाधित है।

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने वादा किया है कि निवासियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी। फंसे हुए लोगों को बचाने और सहायता पहुंचाने के लिए राज्य भर में लगभग 15,000 सैनिक, अग्निशामक, पुलिस और स्वयंसेवक काम पर जुटे हैं।

----------