BIG NEWS : होली से पहले दर्दनाक हादसा... दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे 3 छात्र... सड़क हादसे में तीनों की मौत
2023-03-07 01:30 PM
626
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिला अंतर्गत कुंडम थाना क्षेत्र के ग्राम तिलसानी के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों ही स्कूली छात्र थे और अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए गए थे।
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीनों स्कूली छात्र कटनी जिला निवासी दीपांशु बागरी, खमरिया जबलपुर निवासी कृष्ण ठाकुर और सुमित मरावी कुंडम से अपने स्कूल में पढ़ने वाले एक दोस्त का जन्मदिन मनाकर वापिस खमरिया की तरफ लौट रहे थे, तभी ग्राम तिलसानी के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों छात्र दूर जा गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए।
दो की मौके पर ही मौत
इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर छात्रों को जबलपुर मेडिकल अस्पताल भिजवा दिया। सिर में गंभीर चोट आने से दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीसरे ने अस्पताल पहुंचते हुए दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही तीनों युवकों के परिजन जबलपुर के मेडिकल अस्पताल पहुंचे जहां उनका रो रोकर बुरा हाल था। फिलहाल पुलिस ने मेडिकल कालेज में तीनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। साथ ही पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश प्रारंभ कर दी है।