देश-विदेश

CRIME NEWS : राजधानी में पदस्थ SI ने की... पत्नी और बच्चे की हत्या... फिर उठाया खौफनाक कदम

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आ रही सनसनीखेज जानकारी के मुताबिक एक सब इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी है। दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद SI ने एक और खौफनाक कदम उठाया है। पुलिस के मुताबिक SI ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली, जहां से पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।
 

इस खौफनाक हत्याकांड और खुदकुशी की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लिहाजा मामला साफ नहीं हो पाया है कि आखिर हत्या करने और खुदकुशी को अंजाम दिए जाने की पीछे वजह क्या थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
 
पुलिस के मुता​बिक SI सुरेश तायड़े पुलिस मुख्यालय में पदस्थ था। राजधानी भोपाल के कोलार में उसका घर है। यहीं उसने अपनी पत्नी और बेटे की गला काटकर हत्या कर दी। पत्नी और बेटे का शव पुलिस ने कोलार स्थिति ललिता नगर से बरामद किया है। फिहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी लगाने में जुटी है कि आखिर सब इंस्पेक्टर ने यह कदम क्यों उठाया।
 

जानकारी के अनुसार, पति और पत्नी के बीच किसी तरह का विवाद नहीं था। सुरेश तायडे 2017 बैच के पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर थे। शुक्रवार शाम वह अपने घर से करीब 7 बजे ड्यूटी के लिए निकले थे। बाद में उसका शव रेलवे ट्रैक में मिला। पुलिस ने परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की तो किसी से संपर्क नहीं हुआ। पुलिस की एक टीम पर घर पहुंची तो नजारा देखकर हैरान रह गई। पत्नी और बच्चे का शव खून से लथपथ मिला था। 

----------