BIG NEWS : मशहूर मराठी अभिनेत्री की बहन की मौत... संदिग्ध हालत में मिली लाश... चेहरे पर चोट के निशान
2023-03-13 05:29 PM
265
मराठी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री मोटे की बहन का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है। अभिनेत्री की बहन मधु मारकंडे की लाश को पिंपरी चिंचवाड़ वाकड़ से बरामद किया गया है। बहन की मौत की खबर से अभिनेत्री भाग्यश्री गहरे सदमे में है। परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
चक्कर आया, फिर नहीं उठ पाई
मराठी फिल्मों की अभिनेत्री भाग्यश्री मधु मारकंडे अपनी सहेली के साथ केक बनाने का कारोबार करती थी। बताया जा रहा है कि रविवार को मधु अपनी सहेली के साथ किराए पर कमरा देखने के लिए गई हुई थी। कमरे को देखने के बाद मधु को अचानक चक्कर आया और उसने दांत भींच लिए। उसे उसके दोस्त ने तुरंत एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। वहां मधु का इलाज नहीं हो सका और उसे नगर निगम के यशवंतराव चव्हान मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जांच के बाद मधु को मृत घोषित कर दिया गया।
चेहरे पर चोट कैसा
मधु के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में मधु की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। परिवार वालों को शक है कि उसकी हत्या की गई है। वाकड पुलिस ने इस संबंध में अचानक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।