ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली दवाईयां जब्त
रायपुर। राजधानी में ड्रग विभाग ने बड़ी छापामार कार्रवाई की। ड्रग विभाग ने राजधानी में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार स्थानों पर दबिश दी। विभागीय टीम ने गीतांजलि नगर, बिरगांव, शंकर नगर सहित कई इलाकों में छापामार कार्रवाई की।
ड्रग विभाग की गीतांजलि नगर स्थित बजरंग औषधि भंडार में कार्रवाई जारी है। यहां के बड़ी संख्या में कार्टन में रखी दवाओं को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं अन्य स्थानों पर भी सैंपल जब्त किए गए है।
बतादें कि आयुर्वेदिक दवाओं में एलोपैथिक कैमिकल के मिलावट की शिकायत मिली थी। जिस पर टीम ने यह कार्रवाई की है। दवाओं मे मिलावट को गंभीरता से लेते हुए ड्रग विभाग की चार टीम ने शहर के कई स्थानों पर एक साथ दबिश दी। ड्रग विभाग की इस ताब़डतोड़ कार्रवाई से हड़कंप मच गया।