रायपुर

Raipur Crime: राजधानी पहुंच नकली नोट खपाने की थी तैयारी, पुलिस ने दबोचा

रायपुर। नकली नोट को आम आदमी के लिए एक नजर में पहचान पाना मुश्किल होता है। बस इसी का फायदा उठाकर कुछ अपराधी किस्म के लोग आसानी से नकली नोट खपा देते है। ऐसे ही एक युवक नकली नोटों को खपाने के लिए राजधानी रायपुर पहुंचा। जहां पुलिस ने उसे धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्ज से करीब 18 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद किए।
 
पुलिस के अनुसार राजधानी के सिविल लाइन एरिया स्थित अरोर कालोनी रिंगरोड-1 के पास एक युवक नकली नोट खपाने की तैयारी में था।  जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली। सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध की पहचान की। जिसके बाद उसे पकड़ा गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम भोजराम नायक निवासी महासमुंद बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 18 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए।
 
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 500 रुपये के तीन, 200 रुपये के 9 और 100 रुपये के 150 नोट सहित कुल 18,500 रुपये बरामद किए गए है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आरोपी युवक की बाइक सीजी 06 जी 0257 को भी जब्त किया है। आरोपी के विरूद्ध सिविल लाइन थाना में में अपराध दर्ज किया गया। आरोपी से जाली नोट प्राप्त करने के स्त्रोत के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।