रायपुर

शुभांगी आप्टे ने गुढी पाडवा पर विनायक हॉस्पिटल पहुंच बांटे कपड़े के थैले

रायपुर। 70 साल की शुभांगी आप्टे ने पॉलीथिन के विरुद्ध मुहिम छेड़ रखी है। अपले दम पर वे यह लड़ाई लड़ रही हैं। इसमें न तो कोई एनजीओ की मदद है और न ही किसी संस्था से पैसे लिए हैं। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वे कपड़े के थैले लोगों को बांटती है। अब तक उन्होंने हजारों थैले बांटे है।
 
 
गुढी पाडवा 2023 के दिन वे  गणेश विनायक आई हॉस्पिटल पहुंची। वहां डॉक्टर चरुदत्त कलमकर, डॉ अमृता मुखर्जी  डायरेक्टर गणेश विनायक हॉस्पिटल और सानवी सॉल्यूशंस की पीआरओ अनुभूति श्रीवास्तव सहयोग से  वहां के स्टाफ और ओपीडी में और मरीजों के परिजनों को नए कपड़े की थैलियां दी। उन्होंने सभी को शपथ भी दिलाई कि वे अब पालीथिन की थैलियों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
 
 
गुढी पाडवा के दूसरे दिन मराठी समाज की ओर से हनुमान मंदिर तात्या पारा में पूजा और प्रसादी भोजन का आयोजन किया। कार्यक्रम में पहुंची शुभांगी ने 100 से अधिक लोगों को अगरबत्ती के पैकेट्स भेंट स्वरूप दिए। गत वर्ष सभी को पर्यावरण की रक्षा के लिए कपड़े की थैलियां भेट की थीं।