BIG BREAKING : 'छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट' योजना पर... सीएम बघेल ने बढ़ाए कदम... कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र
2023-03-24 12:14 PM
218
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की कला, सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छतीसगढ़िया परंपरा को पूरे देश में प्रचारित करने के उद्देश्य से यह पहल की है। इसे 'छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट' योजना का नाम दिया गया है।
इस बड़ी पहल के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर सरकार की 'छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट' योजना से अवगत कराया है। जिसके तहत विभिन्न राज्यों में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के स्थानों में छत्तीसगढ़ संस्कृति केंद्र खोले जाएंगे, जिससे इन केंद्रों में छत्तीसगढ़ के लोगों को निवास और भ्रमण की सुविधा मिल पाएगी। साथ ही दूसरे प्रदेश के लोगों और अन्य देश के सैलानियों को छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति, पुरातत्व एवं पर्यटन स्थलों की जानकारी भी मिल पाएगी।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के परंपरागत हस्तशिल्प उत्पादों की जानकारी मिल पाएगी और इन कामों में लगे हुए शिल्पियों को मार्केट मिल पाएगा, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी, तो छत्तीसगढ़ की कला को वैश्विक बाजार भी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र के माध्यम से अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से केंद्रों की स्थापना हेतु दो एकड़ शासकीय भूमि आबंटित करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस बात के लिए भी आश्वस्त किया है कि यदि वे भी अपने राज्यों के संस्कृति खोलने के इच्छुक होंगे, तो छत्तीसगढ़ की सरकार उन्हें भी भूमि आवंटित करेगी।