जगदलपुर से उत्तरप्रदेश ले जा रहे बड़ी मात्रा में गांजा, राजधानी पुलिस ने दबोचा
2023-03-25 05:11 PM
368
रायपुर। राजधानी पुलिस ने गांजा की तस्करी करते उत्तर प्रदेश के 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नं. 02 स्थित सोनडोंगरी नाला पास आरोपियों को गांजा के साथ पकड़ा गया। आरोपी गांजा को जगदलपुर से लाकर उत्तर प्रदेश ले जाने वाले थे। आरोपियों के कब्जे से 11 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में अपराध मुक्त और नशीली पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने पुलिस लगातार काम कर रही है। 24 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नं. 02 स्थित सोनडोंगरी नाला पास 2 व्यक्ति अपने पास गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम रिक्की यादव एवं रवि खरवार निवासी उत्तर प्रदेश बताया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि गांजा को जगदलपुर से लाकर उत्तर प्रदेश ले जाने की तैयारी में थे। जिस पर आरोपी रिक्की यादव एवं रवि खरवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 11 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।