चार नाबालिगों ने सूने मकान का ताला तोड़कर की लाखों की चोरी
2023-04-02 09:33 AM
417
रायपुर। शिवानंद नगर खमतराई निवासी भावेश देसाई के सूने मकान में धावा बोलकर चार नाबालिगों ने घर में चोरी की। अपाचारी बालकों ने मनीष के घर से चांदी के जेवरात, सिक्का, मूर्ति, तांबा, पीतल के बर्तन, मूर्ति की चोरी की। पुलिस ने अपाचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवानंदर नगर खमतराई निवासी भावेश देसाई ने देवेंद्र नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह इंडस्ट्रीयल सामग्री का व्यवसाय करता है। उसका एक मकान देवेंद्र नगर सेक्टर-1 में भी है। जहां ताला बंद था। 26 मार्च को देवेंद्र नगर के मकान में आकर देखा तो उसके घर का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुली थी, लाकर भी टूटा था। अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आलमारी में रखे चांदी के जेवरात, सिक्के, मूर्ति, तांबा एवं पीतल के बर्तन को पार कर दिया था। भावेश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और पास के सीसीटीवी कैमरों के फूटेज देखे। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर से प्रकरण में संलिप्त एक अपाचारी बालक की जानकारी मिली। पुलिस ने अपाचारी बालक को पकड़कर उससे पूछताछ तो उसने अपने तीन अन्य अपाचारी बालक के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है।