रायपुर

मुख्यमंत्री आज जशपुर और अम्बिकापुर में खद्दी परब (सरहुल) समारोह में होंगे शामिल

रायपुर। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वहीं अंबिकापुर और जशपुर में आयोजित सरहुल महोत्सव में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार राजधानी के पं. दीनदयाल आडिटोरियम में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। 
 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 अप्रैल को जशपुर, सरगुजा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे जशपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.35 बजे सरना पूजा स्थल, दीपू बगीचा में आयोजित खद्दी परब धरती पूजा (सरहुल) समारोह में शामिल होंगे।
 
यहां के कार्यक्रम के बाद वे वहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 2.25 बजे अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउण्ड पहुंचेंगे और वहां सरहुल पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अम्बिकापुर से दोपहर 3.50 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री बघेल राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित ‘श्री हुनमान जन्मोत्सव’ कार्यक्रम में शाम 7.15 बजे शामिल होंगे।