रायपुर

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जीएसटी में नए टैक्स स्लैब का स्वागत करते हुए आभार जताया

रायपुर। जीएसटी काउंसिल द्वारा हाल ही में घोषित किए गए नए टैक्स स्लैब का छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इस सराहनीय कदम के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री साय से मिलकर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे व्यापार में पारदर्शिता आएगी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चैधरी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का भी आभार प्रकट किया।
 
इस अवसर पर चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, पूर्व विधायक एवं चेंबर संरक्षक श्रीचन्द सुंदरानी, सलाहकार लाभचंद बाफना, कार्यकारी अध्यक्ष- राधा किशन सुंदरानी, राजेश वासवानी, ललित जैसिंघ, जसप्रीत सलूजा, उपाध्यक्ष- दिलीप इसरानी, जितेंद्र शादीजा, एवं विकास गोलछा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।