रायपुर

बाबा साहब की जयंती पर... नया रायपुर में एकजुट होंगे किसान... 27 गावों के किसान करेंगे आंदोलन

रायपुर। नई राजधानी प्रभावित किसान संघ ने 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जंयती पर अधिकार दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। प्रभावित किसान इस दिन किसान पंडाल कयाबांधा नया रायपुर में एकत्रित होकर बाबा साहब की जयंती मनाएंगे। वहीं नई राजधानी के अधिकार के छलावा से परेशान किसान वृहद आंदोलन भी करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के मीडिया प्रभारी परमानंद जांगड़े ने बताया कि किसान अब आरपार की लाड़ाई लडक़र अब बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। इस आंदोलन में 27 गांव के किसान 14 अप्रैल को आंदोलन के स्वरूप और तिथि पर निर्णय लेंगे। 

आगे बताया कि नया रायपुर के किसान भाजपा शासन काल में 15 साल छलावा के शिकार हुए और अब कांग्रेस शासन के चार वर्ष बीतने जा रहे हैं। जिसमें 7 सूत्रीय मांग को पूरा करने का आश्वासन देकर किसान की एक भी मांग, अधिकार को पूरा नहीं किया। अध्यक्ष रूपन चंद्राकर व सचिव कामता रात्रे की अगुवाई में प्रभावित क्षेत्र की जनता ने अपने अधिकार को लेकर 11 सूत्रीय मांग को लेकर दिल्ली की तर्ज पर किसान आंदोलन की शुरुआत की थी। जिसमें किसान अनिश्चित क़ालीन आंदोलन पर 122 दिन से एनआरडीए परिसर के सामने बैठे थे। जिस पर प्रेदश सरकार ने मंत्रिमंडल की समिति गठित कर किसानों की 7 सूत्रीय मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया था। 

परमानंद जांगड़े प्रवक्ता किसान संघ नया रायपुर ने अवगत कराया कि जिन 7 सूत्रीय मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया था, उनमें से एक भी मांग पूरी होती नहीं दिख रही है। जिससे पीडि़त होकर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ वृहद् आंदोलन की तैयारी को लेकर बैठक आहूत की गई। आगे आंदोलन पर निर्णय 14 अप्रैल को अधिकार दिवस के दिन लिया जाएगा। बैठक में नया रायपुर किसान संघ के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर, सचिव कामता रात्रे, प्रवीण शोकानंद, प्रभारी भारतीय किसान यूनियन तेजराम विद्रोही, क्रांतिकारी किसान महासभा लक्ष्मी नारायण चंद्राकर, प्रदेश अध्यक्ष अभिकर्ता निवेशक कल्याण संघ आदि सैकड़ों किसान नेता बैठक में उपस्थित रहे।