भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
2023-04-16 11:47 AM
251
रायपुर। राजधानी पुलिस ने बाजारों मे भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपियों कि गिरफ्तार किया है। मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के 48 घंटों के भीतर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। मामला राजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को वालफोर्ट पैराडाईज, कांदूल रायपुर निवासी सुरेंद्र कुमार डोंगरे ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 अप्रैल को घड़ी चौक में आयोजित आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम शामिल हुआ था। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उसका वन प्लस कंपनी का मोबाइल पार कर दिया।
प्रार्थी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इस दौरान टीम ने दो संदिग्ध युवक रूपेश दीप और सोनू ठाकुर को ट्रेस किया। पुलिस ने दोनों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ कि तो दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि रूपेश दीप उर्फ मच्छर मारवाड़ी कब्रिस्तान, गौरा चौरा के पास कोतवाली और सोनू ठाकुर यादवपारा, टिकरापारा में रहता है।