राजधानी में अल सुबह कोतवाली के बाहर खड़ी गाड़ियां जली, लपटें देख सहमे कालोनीवासी
2023-04-16 02:39 PM
281
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार की तड़के कोतवाली थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब थाना परिसर में रखी जब्त गाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें दूर से देखी जा सकती थीं। पास में स्थित पुलिस कॉलोनी के पुलिस परिवार के लोग सहम गए। काफी मशक्कत के बाद आग को काबू किया जा सका।
बता दें कि आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन जब पुलिसकर्मियों को पता चला तब तक आग फैल चुकी थी और कई गाड़ियां एक साथ जल रही थीं। फिर उसे बुझाने की मशक्कत करते हुए में ही कई दर्जन गाड़ियों तक आग फैल गई। आनन-फानन में नगर सेना से फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया।
आग बुझाने के दौरान बिजली भी नहीं काटी गई थी, जबकि पास में ही विद्युत कनेक्शन भी था। ऐसे में रिस्क लेते हुए ही आग बुझाने के रेस्क्यू को अंजाम दिया। वहीं पूरे समय तक पुलिस परिवार के लोग सहमे रहे कि आग उन तक न पहुंचे।
बता दें कि जलने वाली कई गाड़ियों में पेट्रोल भी भरा हुआ था. इससे बीच-बीच में हल्के विस्फोट भी हो रहे थे. वहीं पेट्रोल निकलने से आग और भड़क रही थी। लिहाजा आग की लपटें दूर से दिख रही थी. ऐसे में मौके पर भीड़ भी जुट गई। अब पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है।