रायपुर

CG NEWS : KTU में पदस्थ शाहिद अली पर... धोखाधड़ी के आरोप में FIR... फर्जी प्रमाण—पत्र की आड़ में नौकरी पाने का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संचालित कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक अब तक कुलपति और कुलसचिव को टारगेट करने वाले एसोसिएट प्रोफेसर शाहिद अली इस बार खुद गंभीर आरोप में फंस गए हैं। शाहिद अली के खिलाफ फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाने का गंभीर आरोप लगाया गया है, जिसके बाद अली पर मुजगहन थाना में धारा 420, 467, 468, 471 एवं धारा 34 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि इसके पहले भी साल 2011 में शाहिद अली के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज हुई थी। 

खबर के मुताबिक शाहिद अली की पत्नी गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में पदस्थ है। इस बात का नाजायज फायदा उठाते हुए शाहिद अली ने अपनी पत्नी गोपा बागची के माध्यम से फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनवाया था। शिकायत पर की गई जांच में सामने आया है कि गुरुघासीदास विश्वविद्यालय द्वारा ऐसा कोई भी प्रमाण पत्र आधिकारिक तौर पर शाहिद अली को जारी नहीं किया गया है। 
 
 

आरोप है कि शाहिद अली द्वारा अपनी कूट रचना को छुपाने के लिए लगातार विश्वविद्यालय प्रबंधन पर दबाव बना रहे थे। इसके लिए उनके द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधन पर कई याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर की गई। शाहिद अली ने कुलपति, कुलसचिव के पद एवं उनकी व्यक्तिगत छवि खराब करने के लगातार प्रयास किए। इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि शाहिद अली ने विश्विद्यालय के आदेशों एवं निर्णयों की हर बार अवहेलना करते हुए अपनी मनमानी थोपने की कोशिश की है।