स्ट्रीट लाईट संधारण कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर वेन्डर ईईएसएल को निरस्त करने के निर्देश
2023-04-21 10:17 AM
196
रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर काम-काज की समीक्षा की। मंत्री डॉ. डहरिया ने समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के नगरीय निकायों में वेन्डर ईईएसएल द्वारा स्ट्रीट लाईट मेन्टेंनेंस में घोर लापरवाही तथा शिकायतों के आधार पर एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेस लिमिटेड (ईईएसएल) को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त को शो-काज नोटिस जारी करने तथा बड़े बचेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित करने के भी निर्देश दिए।
मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु शुरू हो गया है। नगरवासियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने सभी आवश्यक व्यवस्था सुदृढ़ कर लिया जाए, टैंकर का उपयोग कम हो आवश्यकता पड़ने पर ही टैंकर से जल प्रदाय किया जाए। मंत्री डॉ. डहरिया ने राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की।
मंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों को सस्ते दर पर दवाईयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर जनहितकारी धन्वंतरी मेडिकल स्टोर शुरू किया गया हैं। हम सबका भी दायित्व है कि धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने मेडिकल मोबाइल यूनिट के कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने ने निकाय द्वारा इस क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
मंत्री डॉ. डहरिया ने बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न सभाओं, बैठकों एवं कार्यक्रमों में की गई घोषणाओं पर प्राथमिकता से अमल करते हुए शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मुख्यमंत्री जी के घोषणा के विकास कार्यों का प्रस्ताव आगामी 10 मई तक अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिए।