रायपुर

रायपुर निगम के सभापति को कुत्तों ने घेरा, मोदी को ट्वीट कर कानून में तब्दीली की मांग की

रायपुर। राजधानी रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक कम नहीं है। कुत्तों के चलते आए दिन कोई न कोई जख्मी होता रहता है। कुत्तों की नसबंदी और आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए निगम लगातार अभियान चलाता रहता है। इस बीच इस बार आवारा कुत्तों ने रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे को घेर लिया। सुबह पांच बजे हुई इस घटना को सभापति ने अपने ट्वीटर में सांझा किया।

 

बतादें कि रायपुर नगर निगम में सभापति प्रमोद दुबे भी शहर के आवारा कुत्तों के बीच फंस गए। पूर्व महापौर ने आज सुबह की घटना ट्वीटर पर शेयर करते हुए कहा कि समझ नहीं आ रहा था कि (साइकिल) रोके कि तेजी से पैडल मारे. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में ही आवारा कुत्तों के लिए बने कानून में तब्दीली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संशोधन करने की अपील कर डाली।