रायपुर

RAIPUR NEWS : पत्नी और बच्चे सहित युवक ने... मौत को लगाया गले... केवल चार बरस का था बेटा, चूहा मारने की मिली दवा

रायपुर। राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों ने खुदकुशी कर ली है। वारदात की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोतिमपुर थाना क्षेत्र में एक परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर की सूचना पुलिस को आज सुबह मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मां और बेटे का शव जमीन पर पड़ा मिला, वहीं युवक कमरे में ही फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस को घटना स्थल से चूहे मारने की दवा भी मिली है।

वारदात स्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस को आशंका है कि मृतक युवक ने पहले पत्नी और बच्चे को जहर दिया होगा, उसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस मामले को लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरु कर दी है, जिसमें परिजनों के मुताबिक रात में परिवार के लोग खाना खाकर अपने कमरे सोने चले गए थे। सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो कमरे में पति पत्नी और बेटे का शव था। मृतकों में तुकेश्वर सोन केवरे 30 वर्ष, निक्की सोन केवरे 26 वर्ष, निहाल सोन केवरे 4 वर्ष शामिल है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।