रायपुर

सरगुजा में बाराती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त... इधर रायपुर में कार ने आटो को मारी टक्कर, दोनों घटना में एक-एक मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे है। राजधानी रायपुर के भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास रिंगरोड पर सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार मिनी कूपर कार ने ऑटो को भीषण टक्कर मारने के बाद जगदलपुर की बस से उतरे यात्री को रौंदते हुए नेशनल हाइवे की रेलिंग तोड़कर फिल्टर प्लांट की दीवार से टकराई। वहीं सरगुजा में बारातियों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में बस से उतरे यात्री का शरीर दो भागों में बंट गया। युवक की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक के नशे की हालत में था। सूचना पर मौके पर पहुंची टिकरापारा पुलिस ने कार चालक युवक हिरासत में ले लिया है।

सरगुजा में बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत हुई है, वही छह बाराती गंभीर रूप से घायल है। हादसे के वक्त 30 से 35 बराती पिकअप में सवार थे। घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा के पास की है। परिजनों के मुताबिक ग्राम पेंड्रा से बारात में शामिल होकर ग्राम बासेन उदयपुर सभी बाराती वापस जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। सभी घायलों को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।