रायपुर

रायपुर में तेज रफ्तार कार का कहर... राहगीर को रौंदा, दो हिस्सों में बंट गया शरीर... ऑटो के उड़े परखच्चे

रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार तड़के नशे में धुत एक कार चालक ने रास्ता चल रहे एक युवक को रौंद दिया। इस हादसे में युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया और उसने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं नशे और रफ्तार के शौकीन कार चालक का कहर एक ऑटो वाले पर भी बरपा है। गनीमत ऑटो चालक को चोटें आईं हैं, लेकिन ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं। 

घटना सोमवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। पूरा मामला राजधानी के नए बस स्टैंड भाठागांव के पास का है, जहां एक मिनी कूपर लक्जरी कार चालक की मदहोशी की वजह से एक युवक की जान चली गई है, तो वहीं ऑटो चालक अस्पताल में भर्ती है और उसकी रोजी रोटी का साधन ऑटो बुरी से क्षतिग्रस्त हो गया है। 

बताया जा रहा है कि रावणभाटा मैदान के किनारे एक सड़क भीतर बस स्टैंड को जाती है, यही हादसा हुआ। करीब 150 की स्पीड से आई ग्रे कलर वाली मिनी कूपर कार ने पहले ऑटो को ठोका,टक्कर इतनी भयावह रही कि ऑटो के सामने के हिस्से में अब कुछ बचा ही नहीं है। ऑटो चालक को चोट आने की बात सामने आई है। इसके बाद सड़क के किनारे आ रहे एक बस यात्री को कार ने बुरी तरह से कुचला, युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया।
 
 

पास ही बिजली सबस्टेशन होने की वजह से सड़क के किनारे लोहे की बाउंड्री है। इस जाली तो तोड़ते हुए गाड़ी भीतर झाड़ियों में जा घुसी। इस लग्जरी कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हाे चुका है। कार पूरी तरह से टूट-फूट चुकी है। कार के ड्राइवर के नशे में होने की बात सामने आ रही है। टिकरापारा थाने की पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। इससे पूछताछ की जा रही है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, युवक के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।