रायपुर

फिर बदला मौसम, बेमेतरा और राजनांदगांव में हो रही बारिश, रायपुर में चल रही हवाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर बदला।मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। बेमेतरा जिले में बारिश के साथ ओले गिरे है। वहीं राजनांदगांव में हल्की धूप के बीच छींटे पड़े हैं। सोमवार शाम को आधी बारिश के आसार बने हुए है।

सोमवार को बेमेतरा में जमकर बारिश हुई और ओले भी गिरे। वहीं राजनांदगांव जिले में हल्की धूप के बीच बारिश होती रही। बतादें कि पिछले चार-पांच दिनों से मौसम में परिवर्तन आया है। शनिवार शाम के बाद रविवार रात को राजधानी रायपुर में बारिश हुई है। इसके चलते राजधानी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ- चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पंजाब और उसके आसपास 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई के बीच विस्तारित है। एक द्रोणिका/ हवा की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना बनी है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा ओलावृष्टि की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है।