रायपुर

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप की भारतीय टीम से खेले रायपुर पुलिस के दो जवान, एसएसपी ने किया सम्मानित

रायपुर। यूथ गेम्स डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा नेपाल के पोखरा शहर में अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 10 से 13 अप्रैल तक किया गया था। इसमें भारतीय टीम सहित कई देशों की टीमों ने हिस्सा लिया तथा फाइनल मुकाबला का खिताब भारतीय टीम ने जीतकर अपने नाम कर लिया। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने भारतीय टीम में शामिल रायपुर के पुलिस जवान ए.विजय कुमार एवं अमित यदु को सम्मानित किया। 
 
भारतीय टीम में रायपुर पुलिस में पदस्थ पुलिसकर्मी ए.विजय कुमार एवं अमित यदु भी शामिल थे तथा टीम की कप्तानी ए.विजय कुमार ने की। जीत उपरांत दोनों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरे प्रदेश सहित रायपुर पुलिस को गौरवान्वित किया। 
 
टीम के कप्तान ए.विजय कुमार के नेतृत्व में भारतीय टीम के विजयी होने तथा गोल्ड़ मेड़ल प्राप्त करने पर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिसकर्मी ए.विजय कुमार एवं अमित यदु को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक लाईन चन्द्र प्रकाश तिवारी तथा आकाश कुमार शुक्ला (प्रशिक्षु भा.पु.से.) उपस्थित रहें।