किराये की गाड़ी को बेचने के लिए चालक की हत्या, शव को दफन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
2023-04-28 12:25 PM
230
रायपुर। चारपहिया वाहन को किराये में बुक कर उसे बेचने के इरादे से चालक की हत्या करने और उसके शव को दफन करने वाले दो आरोपी को अभनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने कार चालक की थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खोला स्थित नहर पास गला घोटकर हत्या की और मृतक को दफन कर दिया था। मृतक सुनील कुमार वर्मा का थाना पुरानी बस्ती में गुम इंसान दर्ज है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने हत्या के साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से मृतक सुनील कुमार वर्मा के शव को दफन कर दिया था। मृतक के परिजनों व पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के मोबाईल को ले जाकर दंतेवाड़ा के बस स्टैण्ड स्थित गार्डन में छोड़ दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक सुनील कुमार वर्मा के शव को तहसीलदार के सम्मुख विधिवत उत्खनन कर बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि 20 अप्रैल को भूमिका वर्मा ने पुरानी बस्ती थाना में सूचना दर्ज कराया कि उसके पिता सुनील कुमार वर्मा जो स्वीफ्ट डिजायर को बुकिंग/टैक्सी में चलाते है तथा वाहन उसके पिता के बड़े भाई की है। 14 अप्रैल 2023 को सुनील अभनपुर की बुकिंग प्राप्त हुई है। 2 घंटे में वापस आना कहकर सवारी राकेश कुर्रे नामक व्यक्ति के साथ अभनपुर जाने रवाना हुए थे, जो घर वापस नही आयें। जिस पर सूचक की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में गुम इंसान क्रमांक 29/2023 कायम कर जांच में लिया गया।
पुलिस ने भूमिका की शिकायत पर सवारी राकेश कुर्रे के संबंध जानकारी प्राप्त करते हुए उसकी पतासाजी कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बयान दिया गया कि वह सुनील कुमार वर्मा से परिचित है एवं पूर्व में भी वह उसकी कार को बुकिंग करा चुका था। 14 अप्रैल को राकेश अपने साथी तपन बांधे के साथ अपने ग्राम खोला अभनपुर जाने के लिए सुनील की कार को बुकिंग कराया एवं दोनों रायपुर से अभनपुर स्थित अपने ग्राम खोला आ गए।
पूछताछ के दौरान तपन बांधे का बयान लेने पर उसके तथा राकेश कुर्रे के बयान में भिन्नता पाया गया। जिस पर पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर वह दोनों अपने झूठ के सामने टिक न सके और अंततः दोनो के द्वारा सुनील कुमार वर्मा निवासी गली नं. 3 शीतला कॉलोनी पुरानी बस्ती रायपुर की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर शव को अभनपुर के ग्राम खोला स्थित अपने पुराना मकान के पीछे दफन करना बताया।
आरोपियों ने बताया कि दोनों ने मिलकर योजना बनाया की सुनील कुमार वर्मा की कार को बुकिंग में बुलाकर सुनील वर्मा की हत्या करके कार को बिक्री कर आधा-आधा पैसा आपस में बांट लेंगे। योजना के अनुसार आरोपी राकेश ने दिनांक घटना की रात्रि सुनील कुमार वर्मा को फोन कर अभनपुर जाने के लिए कार बुक किया, जिस पर सुनील वर्मा कार को लेकर भाठागांव रायपुर पहुंचा। जहां राकेश कुमार कुर्रे एवं तपन बांधे को लेकर रवाना हो गया। राकेश कुमार कुर्रे अपने गांव खोला के बस्ती में प्रवेश करने के पूर्व सुनील कुमार वर्मा को कहा कि नहर में फ्रेश हो लेते हैं उसके बाद घर जाएंगे और कार को गंगरेल बांध नहर में छींद पेड़ के सामने ले गया और शौच करने लगा। इसी दौरान सुनील वर्मा और तपन बांधे भी कार से उतर कर लघुशंका करने लगे कुछ देर के बाद गांव जाने के लिए सभी कार में बैठे सुनील कुमार वर्मा ड्राइविंग सीट पर बैठकर सीट बेल्ट लगाया, राकेश कुर्रे सामने सीट में तथा तपन बांधे पीछे सीट में बैठा। उस समय लगभग रात्रि के 12 बजे थे।
सुनील कुमार वर्मा जैसे ही कार चालू करने का प्रयास किया कि पीछे बैठे तपन बांध ने सुनील वर्मा के गले में रस्सी डालकर खींच दिया राकेश कुर्रे भी पीछे आया दोनों मिलकर रस्सी से गला घोट कर सुनील कुमार वर्मा की हत्या कर दी। शव को कार से नीचे उतार कर तलाशी लिए जेब में नगदी रकम लगभग 7-8 हजार रूपए था जिसे तपन ने रख लिया उसके बाद सुनील की लाश को कार के डिग्गी में डालकर कार को राकेश कुर्रे चलाते हुए तपन बांधे के सूने घर के ब्यारा में रख दिया। दोनों मिलकर लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगे तब तक सुबह हो गई। 15 अप्रैल की सुबह राकेश अभनपुर से बस में सफर कर कांकेर गया वहां सुनील वर्मा के मोबाइल फोन से वीडियो तैयार कर सुनील वर्मा की पुत्री भूमिका वर्मा के मोबाइल में व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो भेजा और अभनपुर आकर तपन बांधे को सुनील वर्मा का मोबाइल फोन देकर लोकेशन बदलने के लिए कहीं दूर छोड़ कर आने के लिए कहा और रायपुर चला गया।
तपन बांधे अपने रिश्ते के भाई को बोला कि पुराने मकान के पीछे आंगन तरफ सेप्टिक टैंक के लिए गड्ढा खोदना है जेसीबी मशीन बुलवाकर खुदवा लेना और अपने भाई को दो हजार रुपये देकर वह रात्रि 9 बजे अभनपुर से बस में सफर करते हुए 16 अप्रैल की सुबह दंतेवाड़ा पहुंचकर सुनील वर्मा के मोबाइल फोन को ऑन किया तो सुनील वर्मा के रिश्तेदार का फोन आया तो फोन रिसीव कर कहा कि दंतेवाड़ा में सोनू मोबाइल दुकान से बोल रहा हूं यह मोबाईल खराब हो गया है बनने के लिए आया है। दो दिन में ठीक हो जाएगा और सुनील वर्मा के मोबाइल फोन को चालू हालत में बस स्टैंड के पास एक गार्डन में फेंक कर शाम तक अपने घर ग्राम खोला आ गया।। रात 11 बजे कार की डिग्गी से सुनील वर्मा की लाश को निकालकर खोदे गए गड्ढे में डालकर मिट्टी से पाट दिया और घर जाकर सो गया।
17 अप्रैल की सुबह तपन बांधे ने पुनः जेसीबी मशीन बुलवाया और और गलत जगह गड्ढा खुद गया है कहकर जमीन को जेसीबी चालक से समतल करवा दिया और सुनील वर्मा की कार में लगे आगे पीछे के नंबर प्लेट को निकालकर डिग्गी में डाल दिया और कार को ग्राम भालू कोना में ले जाकर अपने रिश्तेदार के मुर्गी फार्म में छिपा दिया एवं तपन बांधे अपने गांव वापस आ गया।