रायपुर

रायपुर में सस्ता हुआ पेट्रोल... कीमतों में उतार—चढ़ाव जारी... जानिए आज कितने का मिल रहा फायदा

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों के नए रेट जारी हो गए हैं। कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कहीं बढ़ोतरी हुई है तो कहीं कमी देखी जा रही है। देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी में बीते 10 दिनों से घट—बढ़ लगातार जारी है। रविवार को एक बार फिर प्रति लीटर 21 पैसे की की कमी आई है। इसके साथ ही आज रायपुर में पेट्रोल 102.45 पैसे प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। 

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई के लिए पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। 

नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 96.65 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 3 पैसे सस्ता हो चुका है और 96.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। डीजल यहां 89.76 रुपये प्रति लीटर पर है। लखनऊ में पेट्रोल की बात करें तो यहां 10 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में डीजल 93.72 रुपये और पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
 
 
 

 

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल बढ़ोतरी के साथ करोबार पर है। यहां Crude Oil WTI 76.63 डॉलर प्रति बैरल पर है, जिसमें लास्ट चेंज 2.50 फीसदी की हुई थी। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 80.26 डॉलर प्रति बैरल पर था, जिसमें अंतिम चेंज 2.61 फीसदी का हुआ था। हालांकि इन कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी का असर भारतीय मार्केट पर नहीं देखा जा रहा है।