आज अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस… मुख्यमंत्री डॉ. बघेल और राज्यपाल हरिचंदन ने दी शुभकामनाएं
अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मीडिया संस्थानों, प्रतिनिधियों और पत्रकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 3, 2023
मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है। इसी स्तंभ की मजबूती, पत्रकारिता के सम्मान, स्वतंत्रता और सुरक्षा की सुनिश्चितता के लिए पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय…
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की सभी पत्रकार भाई बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) May 3, 2023
We extend our heartfelt congratulations to all our journalists brothers and sisters on World Press Freedom Day.#विश्व_प्रेस_स्वतंत्रता_दिवस#World_Press_Freedom_Day. pic.twitter.com/HRvR57yeHZ
वहीं राज्यपाल हरिचंदन ने कहा कि कलम की ही ताकत थी, जो गुलामी के दिनों में जोश और हौसले को बढ़ाती रही, जिसकी वजह से भारत आजादी के मुकाम को हासिल कर पाया। आज भी पत्रकारिता को उसी ताकत और सम्मान की नजर से देखा जाता है। इस सम्मान को निरंतर बनाए रखने के लिए पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को हमेशा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इस सत्य को नकारा नहीं जा सकता।