छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ड्रोन ब्लास्ट, चार पायलट घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस
2023-05-04 10:40 AM
204
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ड्रोन में विस्फोट हो गया। घटना में जियोग्राफिकल मैपिंग करने आई टीम के चार पायलट घायल हो गए है। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल पायलट नवभारत एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड व फ्लाइंग टेक सर्विसेज के हैं।
बता दें कि इस कंपनी को छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में जियोग्राफिकल मैपिंग का ठेका मिला है। उसके पायलट और तकनीकी टीम अलग-अलग जगहों पर जाकर पहाड़ी, घाटी, मैदान, वन क्षेत्र आदि का जियोग्राफिकल इमेज लेकर मैपिंग कर रहे हैं। इसी काम के लिए टीम रायगढ़ में आई थी।
पुलिस ने बताया कि ड्रोन में विस्फोट तब हुआ जब चारों पायलट ड्रोन की बैटरी को चार्ज कर रहे थे। अचानक उसमें विस्फोट हुआ और मौके पर मौजूद चारों बुरी तरह से झुलस गए। घटना के बाद टीम के अन्य सदस्यों ने सभी घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। इलाज शुरू होने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
रायगढ़ एसपी सदानंद कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है। साथ ही ये भी कहा है कि पायलटों को कितनी चोट आई है ये डॉक्टरों की टीम बताएगी। बहरहाल हालात पर नजर रखी जा रही है. पुलिस की टीम भी इस बारे में पता लगा रही है. जिस तरह का मामला सामने आएगा उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।