रायपुर

महापौर ढेबर से ED की पूछताछ जारी... कारोबारी अनवर चार दिन की रिमांड पर... मनी लॉंड्रिंग का आरोप

रायपुर। रायपुर के कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार करने के बाद ED ने आज न्यायालय में पेश किया और रिमांड की मांग की थी, जिस पर अनवर ढेबर को चार दिनों के ED की रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ रायपुर महापौर एजाज ढेबर से पूछताछ का सिलसिला जारी है। इससे पहले भी मंगलवार को ED ने महापौर ढेबर को तलब किया था, तब करीब 11 घंटे तक पूछताछ हुई थी। 

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के साथ ही उनके भाई अनवर ढेबर के ठिकानों पर दबिश दी थी। जिसके बाद पूछताछ का सिलसिला चला था। उसके बाद शुक्रवार रात ED के अफसरों ने होटल में दबिश दी और अनवर ढेबर को पूछताछ के लिए तलब किया, जहां अनवर को गिरफ्तार कर लिया गया, उसके बाद आज न्यायालय में पेशकर रिमांड मांगी गई। न्यायालय ने चार दिनों के रिमांड पर अनवर ढेबर को ED के हवाले कर दिया है। 

दूसरी तरफ महापौर एजाज ढेबर से भी लगातार पूछताछ जारी है। मंगलवार को करीब 11 घंटे तक पूछताछ की गई थी, जिसके बाद शनिवार को एक बार फिर ED ने रायपुर दफ्तर में महापौर ढेबर को तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक ED इन दोनों ही भाईयों के खिलाफ शराब कारोबार में घोटाला और मनी लॉंड्रिंग को लेकर पूछताछ और जांच कर रही है। 

उधर, जैसे ही महिलाओं को महापौर के ईडी दफ्तर में पहुंचने की सूचना मिली। सभी महिलाएं दफ्तर के बाहर पहुंच गईं। ये महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं। सभी महापौर एजाज ढेबर की समर्थक हैं। मंगलवार को भी जब ढेबर पूछताछ के लिए बुलाए गए तो इसी तरह से महिलाओं ने धरना दे दिया था। फिर से महिलाएं ED कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रही हैं।