रायपुर

NEET Exam 2023 : छत्‍तीसगढ़ में डेढ़ लाख से अधिक कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा, आज दोपहर 2 बजे शुरू होगा एग्जाम

 
रायपुर। आज पूरे देश में NEET UG 2023 की परीक्षा होनी है। जो अब से थोड़ी देर बाद शुरू होगी। इस बार परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा (20,87,449 ) कैंडिडेट्स बैठेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां डेढ़ लाख छात्र रविवार को नेट की परीक्षा देंगे। इसके लिए राजधानी रायपुर समेत 13 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी में 14 केंद्रों में नीट की परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस परीक्षा के बाद प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे। रायपुर के लगभग 15 हजार छात्र समेत प्रदेशभर के करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स नीट का पेपर (NEET Exam 2023) देंगे।

जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे ही छात्रों को प्रवेश देना शुरू हो गया। दोपहर 1:30 बजे के बाद एंट्री बंद कर दी गई। परीक्षा हॉल में अब प्रवेश पत्रों की जांच शुरू हो गई है। ठीक 2:00 बजे ऐग्जाम शुरू हो जाएगा।