व्यापम की परीक्षा में शामिल होने से पहले... प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन अनिवार्य... जानिए क्यों हुआ यह जरूरी
2023-05-07 05:43 PM
158
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए शासन के निर्देश पर व्यापम ने परीक्षा पद्धति में तो कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन आवेदन से पहले प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है। हालांकि व्यापम की इस योजना का सीधा लाभ अभ्यर्थियों को ही मिलने वाला है, लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
प्रोफाइल पंजीकरण सिर्फ एक बार होगा तथा उस प्रोफाइल पर लॉग इन कर अभ्यर्थी व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेगा। अभ्यर्थी vyapam.Cgstate.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।
देखा जाता है कि एक ही अभ्यर्थी कई प्रवेश परीक्षाओं या भर्ती परीक्षाओं हेतु अलग-अलग आवेदन करते हैं। और हर बार उन्हें परीक्षा फार्म में अपने ना, माता-पिता के नाम, जन्म तिथि शैक्षणिक योग्यता, पता समेत व्यक्तिगत विवरण भरना होता है। जिसमें त्रुटि होने के चलते काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करने हेतु व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा यूपीएससी की तर्ज पर प्रोफाइल पंजीकरण सुविधा शुरू की गई है।
व्यापम द्वारा निकट भविष्य में विभिन्न प्रवेश व भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जानी है। व्यापम ने प्रोफाइल पंजीकरण की सुविधा अपने पोर्टल में शुरू की है। एक बार व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन अर्थात पंजीकरण करने के बाद परीक्षा विशेष के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को बार-बार व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी। यह जानकारी उनके प्रोफाइल पंजीयन से स्वयमेव आ जाएगी। जिसके चलते त्रुटि की संभावना भी कम रहेगी।