शराब घोटाले को लेकर... ढेबर की गिरफ्तारी और ED के बयान पर... CM बघेल का सामने आया बड़ा बयान
मैंने पहले ही कहा था कि जैसे जैसे चुनाव आएगा ED-IT स्थायी रूप से छत्तीसगढ़ में रहकर नए नए षड्यंत्र करेंगे.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 8, 2023
शराब कॉर्पोरेशन के माध्यम से शराब बिक्री की नीति भाजपा शासनकाल में बनी.
2017-18 में आबकारी मद से ₹3900 करोड़ की प्राप्ति हुई. हमारे शासनकाल में यह बढ़कर ₹6000 करोड़… pic.twitter.com/uLqB7jsthI
CAG तो भारत सरकार का विभाग है. CAG ने छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग को क्लीनचिट दी है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 8, 2023
जब राजस्व में 1.5 गुना से अधिक वृद्धि हो गयी तो ED का आरोप तो वैसे ही असत्य साबित हो जाता है। pic.twitter.com/sQbcT0CtJc
आबकारी में जो निरंतर वृद्धि है वो दर्शाता है की किसी प्रकार के तथाकथित घोटाले और राज्य के शराब के राजस्व में कमी का जो आरोप ईडी ने जो लगाया है वो मनगढ़ंत है। जब राजस्व में डेढ़ गुना वृद्धि हुई है, तो आप का आरोप तो वैसे ही मिथ्या हो जाता है।