रायपुर। भाजपा और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई जग जाहिर है। गाहे—बगाहे दोनों ही पार्टी के नेताओं के बीच विभिन्न विषयों पर नोक—झोंक सड़क से सदन तक नजर आ ही जाती है। एक यदि किसी विषय के पक्ष में बोल दे, तो दूसरा हर हाल में उसके विरोध में खड़े नजर आता है। अब ताजा मामला 'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर है, जिसके समर्थन में भाजपा खड़ी नजर आ रही है, तो कांग्रेस सहित समर्थक दल और भाजपा के विरोध में खड़ी सभी पार्टियां इस फिल्म को लेकर विरोध की रणनीति के तहत बात कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अपने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है, तो हर किसी को देखने की अपील की है। उधर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडू में 'द केरला स्टोरी' को प्रतिबंधित करने का ऐलान कर दिया गया है।
इसी बीच छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सासंद और भाजपा नेत्री सरोज पांडेय ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की मांग रखी है। उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा है कि छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें, इस लिहाज से प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाना चाहिए।
भाजपा नेत्री सरोज पांडेय की इस मांग पर मुख्यमंत्री का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 'सरोज पांडेय जी को अगर पिक्चर दिखाना है तो डॉ रमन सिंह जी और उनके परिवार वालों को दिखा दें। अभी मैं थोड़ा व्यस्त हूँ।'