रायपुर

मानवाधिकार आयोग की संयुक्त सचिव बनाई गईं शुभ्रा पचौरी... ADJ भदौरिया सीजीपीएससी के उपसचिव नियुक्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मानवाधिकारी आयोग और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में नई नियुक्तियां की है। पदस्थापना को लेकर सामने आ रही खबर के मुताबिक शुभ्रा पचौरी की मानवाधिकार आयोग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापना की गई है। वहीं दूसरी ओर ADJ केपीएस भदौरिया को छग लोक सेवा आयोग में उप सचिव बनाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में रायपुर कोर्ट में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रह चुकी शुभ्रा पचौरी को तत्काल प्रभाव से मानवाधिकार आयोग के संयुक्त सचिव के रूप में पदस्थ करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जशपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रह चुके Adj केपीएस भदौरिया को छग लोक सेवा आयोग में उपसचिव के पद पर पदस्थ करने की बाद कही गई है।