रास्ते चलते लोगों से मोबाईल पर्स इत्यादि लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, घूम घूमकर वारदात को देते थे अंजाम
रायपुर। राजधानी पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल और पर्स लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को पकड़ा है। पहली घटना उरला थाना क्षेत्र में हुई जहां आरोपी को चंद घंटे में पकड़ लिया गया। वहीं लूटपाट की दूसरी घटना 20 दिन पहले गोगांव में हुई। जिस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपी के पास से लूट का सामान बरामद कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उरला क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करने वाला संजय कुमार सिन्हा किसी काम से इतवारी बाजार बिरगांव पहुंचा था। तभी प्रकाश मधुकर नाम के व्यक्ति ने उसे अकेला देखकर उससे मारपीट की और जेब में रखा विवो कंपनी का मोबाइल लूट लिया। मामले में हुलिये के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि करीब 20 दिन पहले गोगांव निवासी कौशल किशोर सिंह सुबह सात बजे झाबक पेट्रोल पंप से सरोरा जा रहा था। मिश्रा ढाबा के पास मोबाइल की घंटी बजने पर गाड़ी रोककर बात करने लगा। उसी दौरान पीछे से अचानक एवेंजर गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति आए और दो लोग गाड़ी से उतरकर उसका मोबाइल छिन लिया। मामले में पुलिस ने न्यू राजेंद्र नगर निवासी अनीस रोचलानी, अमितदीप और कबीरनगर निवासी विशाल सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कौशल से छिने मोबाइल के साथ पांच अन्य मोबाइल भी बरामद किए गए।