बिजली कंपनी के चेयरमेन की फेक आईडी बनाकर धोखाधड़ी की कोशिश
2023-05-09 10:53 AM
136
रायपुर। कतिपय अज्ञात व्यक्ति फर्जी मोबाइल नंबर से चेयरमेन के नाम वाट्सएप आईडी बनाकर से धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके खिलाफ पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई जा रही है।
वित्त और ऊर्जा सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद की फोटो का इस्तेमाल कर कतिपय व्यक्ति फर्जी मैसेज भेज रहा है। मोबाइल नंबर +971 565599874 से लोगों को भेजे जा रहे मैसेज फर्जी हैं। इस नंबर या अन्य किसी नंबर से मैसेज प्राप्त हो तो उसमें प्रतिक्रिया न दें। ऐसे फर्जी व्यक्तियों से सावधान रहें, धोखाधड़ी हो सकती है। इसके संबंध में पुलिस भी समुचित कार्यवाही के लिए सूचित किया जा रहा है।