रायपुर

BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में दो विधायक, एक आईएएस सहित... कोयला घोटाले में शामिल लोगों की संपत्ति कुर्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED ने कोयला घोटाले को लेकर कई छापामार कार्रवाईयों को अंजाम दिया था, जिसमें प्रदेश के कई कारोबारियों और अधिकारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। प्रदेश में CoalScam को लेकर ED ने आईएएस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की थी और गिरफ्तार कर उन्हें जेल पहुंचा दिया है। 

अब उनकी संपत्ति की जांच के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक 540 करोड़ के CoalScam मामले में ED ने ₹25 रूपये प्रति टन कोयले पर कमीशन लेने के आरोप में IAS रानू साहु, सुर्यकांत तिवारी, विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव प्रसाद राय की संपत्ति को अटैच कर दिया है। इस मामले में एजेंसी ने पहले ₹170 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी। यानी अब तक कुल ₹221.5 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। 
 

ईडी ने इस मामले को लेकर ट्वीट शेयर किया है, जिसमें कोयला लेवी वसूली घोटाले में सुश्री रानू साहू आईएएस, सूर्यकांत तिवारी, देवेंद्र यादव, विधायक, चंद्रदेव प्रसाद राय, विधायक और अन्य की 90 अचल संपत्तियों, महंगी गाड़ियों, आभूषणों और 51.40 करोड़ रुपये की नकदी को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।