रायपुर

संपत्ति कुर्क किए जाने की बात पर... MLA यादव का बयान... मेरे पास पूर्वजों की संपत्ति... सीएम ने उठाए सवाल

भिलाई। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव समेत अन्य नेताओं व आईएएस अफसरों की 51 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अटैच करने की जानकारी देने के बाद विधायक देवेंद्र का बयान आया है। उन्होंने ईडी के अटैचमेंट को नकारते हुए कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है, उनके वकील से ईडी की बात हुई है। साथ ही कहा कि उनके पास पूर्वजों की संपत्ति है और उनकी अपनी कोई संपत्ति नहीं है।

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री एक बार फिर हमलावर हुए हैं। उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ में मनी लॉड्रिंग हुआ है, पर ईडी को वास्तविकता की जांच करनी चाहिए। पता लगाना चाहिए कि सीएम मैडम और सीएम सर कौन हैं। साथ ही कहा कि यदि ईडी दावा कर रही है कि घोटाला हुआ है, बेनामी संपत्ति मिली है, तो वह भी स्पष्ट करना चाहिए कि किससे कितने की बेनामी संपत्ति हासिल की गई है। 
 
विधायक देवेंद्र यादव ने इस मामले को लेकर भड़ास निकालते हुए कहा कि उनकी मां को ईडी के दफ्तर बुलाया गया है, जबकि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है। बल्कि चुनाव के समय उन्होंने जो हलफनामा दिया था उतनी ही संपत्ति उनके पास है। ये भी कहा कि 2011 की संपत्ति के लिए उनकी मां को ईडी दफ्तर बुलाया गया है।

बता दें कि ईडी ने छत्तीसगढ़ में हुए कथित कोल स्कैम मामले में मंगलवार की सुबह भिलाई विधायक देंवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेवराय, आईएएस रानू साहू, सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य की कुल 51 करोड़ 40 लाख की संपत्त‍ि अटैच करने की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी। हालांकि इसमें यह नहीं बताया गया है कि किसकी कितनी संपत्ति अटैच की गई है। इसके बाद से मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। विधायक देवेंद्र समेत कई राजनेताओं, यहां तक कि सीएम भूपेश बघेल का बयान भी सामने आ गया है।