छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट को घोषित किया है। 12 वीं के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया गया कि पहली रैंक पर विधि भोसले जिनके 98.20 परसेंट मार्क्स आए हैं, दूसरी रैंक पर विवेक अग्रवाल जिनके 97.40 प्रतिशत मार्क्स आए हैं। तीसरी पोजीशन पर रीतेश कुमार जिनके 96.80 प्रतिशत मार्क्स आए हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं की परीक्षा में इस बार के टॉपर राहुल यादव के 98.83 प्रतिशत अंक आए हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं।
रिजल्ट के प्रतिशत की बात करें तो हाईस्कूल में इस बार 75.05 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। वहीं हायर सेकेंडरी यानी बारहवीं के 79.96 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। बारहवीं की बात करें तो विधि, विवेक अग्रवाल, रितेश कुमार, न्यासा देवगन, रेशम खत्री, संस्कार देवगन, दिव्या, निशांत देशमुख, ऋतु बंजारे और झरना साहू टॉप टेन की लिस्ट में हैं।
वहीं हाईस्कूल के टॉप टेन में राहुल यादव, सिकंदर यादव, पिंकी यादव, सूरज, अदिति भगत, रिया हलदार, भूपेंद्र, भूमि, चित्राक्षी और आदित्य राज गुप्ता शामिल हैं.
उधर, छात्रों की समस्या दूर करने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18002334363 जारी किया गया है। इसमें छात्र कॉल कर सकते है अपने कैरियर संबंधित मार्गदर्शन 10 मई से 18 मई 2023 तक ले सकते है। हालांकि सरकारी छुट्टी के दिन ये सुविधा बंद रहेगी।