रायपुर

दसवीं और बारहवीं के टॉप 10 में... स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने दिखाया दम... सीएम बघेल ने दी शाबाशी

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही टॉप टेन लिस्ट भी जारी कर दिया है। 10 वीं के परीक्षा परिणामों की बात की जाए तो जशपुर के राहुल यादव ने सबसे ज्यादा अंक अर्जित कर टॉप में अपनी जगह बनाई है। राहुल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का छात्र है। 
 
 

वहीं 12 वीं में रायगढ़ के पुसौर की छात्रा विधि भोसलें ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर टॉप किया है। 12 वीं के परीक्षा परिणामों पर गौर किया जाए, तो टॉप टेन में जगह बनाने वाले ज्यादातर छात्र—छात्राएं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय से ही हैं। 
 
 

दसवीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित ​होने के बाद, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने सभी छात्र—छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, तो स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र—छात्राओं को टॉप 10 में आने के लिए उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित की है।