रायपुर

सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित... 521 अभ्यर्थी दे पाएंगे मुख्य परीक्षा... 13 जून को की गई आयोजित

रायपुर। CGPSC ने सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा (civil judge preliminary exam result) के परिणाम जारी कर दिए हैं।

कुल 48 पदों के लिए जारी विज्ञापन के बाद 26 फरवरी 2023 को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। CGPSC के मुताबिक 521 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र पाए गए हैं। 18 से 22 मई तक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन लिए जाएंगे व 13 जून को परीक्षा होगी।
 
परिणाम देखने के लिए इस लिंक को करें क्लिक Civil Judge Result.pdf