रायपुर

भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे बेलतरा विधानसभा, हेलीपैड पर हुआ जोरदार स्वागत

रायपुर। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अकलतरी पहुंचे। यहां स्कूल मैदान हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जिले में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का आज लगातार दूसरा दिन है। बघेल आज अकलतरी में रीपा गतिविधियों का अवलोकन, लखराम में मंदिर दर्शन के बाद  बेलतरा में आम जनता एवम् सामाजिक संगठन के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे।

हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का राजस्व मंत्री एवम् जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर,अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभयनारायण राय, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, विजय केशरवानी व विजय पांडेय, संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग, आईजी बीएन मीणा, कलेक्टर सौरभ कुमार, एसपी संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चैन लिंक फेंसिंग इकाई तथा आरसीसी पोल निर्माण इकाई का अवलोकन किया। उज्जवल ज्योति महिला स्व-सहायता समूह तथा राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के द्वारा चैन लिंक फेंसिंग तथा आरसीसी पोल का निर्माण किया जा रहा है। उज्जवल महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य फुलेश्वरी ने बताया कि एक माह पहले ही इस इकाई को स्थापित किया गया है। अब तक 22 क्विंटल चैन लिंक फेंसिंग का निर्माण कर इसे बाजार में 1 लाख 76 हजार रुपये में बेच चुके हैं, जिससे हमें 11 हजार रुपये का फायदा हुआ है। 

राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य श्री सुखदेव ने बताया कि पिछले 20 दिनों में लगभग 950 खंभों का निर्माण कर 1 लाख 90 हजार रुपये की बिक्री बाजार में कर चुके हैं। सुखदेव ने बताया कि आसपास के 4 गौठानों से 12 सौ खंभों का ऑर्डर मिला है, इन्ही गौठानों में 20 क्विंटल चैन लिंक फेंसिंग का भी आर्डर मिला है।