रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक एक महिला की लाश दीवान के भीतर से मिली है। आग की तरह फैली इस खबर के बाद से इलाके में जहां सनसनी फैल गई है, तो चर्चाओं का दौर भी जारी है। हैरत वाली बात जो सामने आई है, उसके मुताबिक जिस बिस्तर पर पति दो दिनों से सो रहा था, उसकी पत्नी की लाश उसी दीवान के भीतर से निकाली गई है।
मामला राजधानी के लालपुर इलाके का है। टिकरापारा पुलिस को इसकी जानकारी पति ने ही दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश को दीवान के भीतर से बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका का नाम बबिता साहू है। इस मामले में भले ही सूचना पति कीर्तन साहू ने दी है, पर इस हत्याकांड में शक की सुई पति कीर्तन पर जाकर अटक गई है। लिहाजा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि इस मामले में पूरा शक पति पर ही जा रहा है, हालांकि पड़ताल जारी है, इससे पहले किसी भी तरह से दावा नहीं किया जा सकता। वहीं बात यह भी सामने आई है कि पति मजदूरी करता है। कीर्तन साहू अपनी पत्नी के साथ किराया पर रहता था। पति शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था। पति की दो पत्नियां हैं और पत्नी के दो पति थे। मामले को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था।