रायपुर

RAIPUR CRIME : राजधानी में बदमाशों के पौ बारह... उठाईगिरी और चेन स्नेचिंग की वारदातों को दिया अंजाम... पड़ताल में जुटी पुलिस

रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी, गैंगवार के बाद अचानक उठाईगिरी और चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया है। काफी समय के बाद इस तरह की वारदातें सामने आई है, जो एक बार फिर पुलिस के लिए चुनौती है, तो ताकिद भी है। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक कसडोल का किराना कारोबारी खरीदी के लिए रायपुर आया हुआ था। मौदहापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कारोबारी राजकुमार कैवर्थ खरीदारी करने में व्यस्त था, इसी बीच किसी अज्ञात ने उसे उठाईगिरी का शिकार बना लिया और 1 लाख रुपए का चूना लगाकर चंपत हो गया। कारोबारी ने तत्काल मामले की शिकायत मौदहापारा थाना में दर्ज कराई है। हालांकि मामले में किसी तरह कामयाबी पुलिस को नहीं मिली है। 

दूसरी वारदात रवि नगर इलाके में हुई। रायपुर के पंडरी श्रीशिवम शोरूम से कपड़ा खरीदकर बाहर निकले कारोबारी की मां के गले से चेन स्नेचिंग कर अज्ञात आरोपी फरार हो गए। मिल रही जानकारी के मुताबिक बिलासपुर निवासी कारोबारी अनु अग्रवाल की मां के गले से 2 तोला सोने की चेन लूटकर बाइक सवार लुटेरे फरार हुए हैं। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस पर भी अपराध दर्ज कर लिया है।