रायपुर

विधायक रेणु जोगी की बिगड़ी तबीयत... अमित जोगी ने लिखा... मई का महीना मेरे परिवार के लिए अपशगुन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और विधायक रेणु जोगी की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई है। श्रीमती जोगी को गहन उपचार के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस बात की जानकारी उनके बेटे अमित जोगी ने ट्विटर के जरिए साझा करते हुए लिखा है कि मई का महीना उनके परिवार के लिए अपशगुन है। 

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मृत्यु 29 मई 2020 को हुई थी। हालांकि उनकी तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी, लेकिन उनकी मृत्यु को अप्रत्याशित ही माना जा सकता है, क्योंकि 29 मई 2020 को जब उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ, उससे पहले उन्होंने नाश्ता किया था और किताब पढ़ रहे थे। 
 

अब विधायक रेणु जोगी की तबीयत भी मई के महीने में खराब हुई है और सामने आ रही खबर के मुताबिक उन्हें गहन चिकित्सा में रखा गया है। जिसके चलते अमित जोगी ने ट्वीट करते हुए मई के महीने को अपने परिवार के लिए अपशगुन बताया है।