विधायक रेणु जोगी की बिगड़ी तबीयत... अमित जोगी ने लिखा... मई का महीना मेरे परिवार के लिए अपशगुन
मई का महीना ही मेरे परिवार के लिए अपशकुन है।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 14, 2023
आज अचानक मम्मी की तबीयत बिगड़ी।उन्हें डॉ पंकज उमर और अतुल सिंघानिया की निगरानी में रायपुर के नारायणा अस्पताल शिफ्ट किया गया।मैं पापा की समाधि को अंतिम रूप देने गौरेला आया था किंतु अभी खबर लगते ही रायपुर के लिए रवाना हो रहा हूँ।(1/2)
अब विधायक रेणु जोगी की तबीयत भी मई के महीने में खराब हुई है और सामने आ रही खबर के मुताबिक उन्हें गहन चिकित्सा में रखा गया है। जिसके चलते अमित जोगी ने ट्वीट करते हुए मई के महीने को अपने परिवार के लिए अपशगुन बताया है।