बिलासपुर में शुरू हुई 15 दिवसीय बाल नाट्य कार्यशाला, बच्चों के नाट्य मंचन के साथ होगा समापन
बिलासपुर। महाराष्ट्र मंडळ बिलासपुर की ओर से पारिजात कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडळ भवन में अग्रज नाट्य दल के सहयोग से 15 दिवसीय बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार 17 मई को कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। महाराष्ट्र मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष मोहन देवपुजारी और अग्रज नाट्य दल के अध्यक्ष अनीश श्रीवास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में अग्रज नाट्य दल के संस्थापक सुनील चिपड़े, कोषाध्यक्ष अरूण भांगे और महाराष्ट्र मंडल के सचिव समीर भुरंगी सहित समस्त पदाधिकारी और 25 बच्चों समेत उनके पालक भी उपस्थित थे।
अग्रज नाट्य दल के संस्थापक सुनील चिपड़े ने बताया कि व्यक्तित्व विकास के लिए नाटक/ रंगमंच का उपयोग दुनियाभर में किया जा रहा है। हमारा अपना व्यक्तिगत अनुभव भी रहा है। बच्चों में रंगकर्म उन्हें थोड़ा ओपन करता है। बोलने के साथ सुनने का धीरज भी देता है। लोगों के बीच जाकर कम्युनिकेट करने का साहस देता है।
मंडळ के सचिव समीर भुरंगी ने बताया इस कार्यशाला में 9 से 14 आयु वर्ग के 25 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है। कार्यशाला में अग्रज नाट्य दल के आकाश गुप्ते और कु. तनिष्का भांगे के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों की प्रस्तुतियों के साथ कार्यशाला का समापन होगा।