बाइक में घूम घूमकर शहर भर से मोबाइल लूटने वाले दो को पुलिस ने दबोचा, चार मोबाइल किया जब्त
रायपुर। राजधानी में सड़कों पर चलते हुए या गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फोन पर बात करना आम बात है। ऐसे में कुछ असामाजिक तत्व ऐसे लोगों से मोबाइल फोन छीनने में देर नहीं करते है। राजधानी पुलिस ने शहर में घूम-घूमकर लोगों का मोबाइल फोन लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चार नग चोरी का महंगा मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कीर्तन कुमार देशलहरे ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 16 मई को अपने घर सोनडोंगरी से मौदहापारा होते हुए ड्युटी में जा रहा था। लगभग 08.30 बजे मौदहापारा स्थित एफडीएचसी एटीएम पास पहुंचा था उसी समय प्रार्थी के मोबाईल में फोन आने पर वह खडा होकर मोबाईल फोन से बात कर रहा था, तभी पीछे से एक काले रंग की एक्टिवा में सवार दो लडके आये और उसके हाथ में रखा मोबाईल फोन को लूट कर भाग गए।
पीड़ित की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच की। गाड़ी के संबंध में जानकारी एकत्र कर आरोपियों को चिन्हाकिंत किया। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी महावीर नगर तेलीबांधा निवासी मोहम्मद अर्श को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ की। आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोबाईल फोन लूट की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
जिसके बाद पुलिस ने घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को भी पकड़ा गया। दोनों से मोबाईल फोन लूट की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा रायपुर के अलग- अलग स्थानों से अन्य 3 नग मोबाईल फोन लूट करना बताया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की कुल 4 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन जब्त किया गया।